स्पार्क मिंडा फाउंडेशन के सहयोग से दिव्यांग जनों को लगाई गई वैक्सीन ।

(संवाददाता-अहसान अंसारी सितारगंज) वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान दिव्यांग जनों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए स्पार्क मिंडा फाउंडेशन के सहयोग से सितारगंज गुरु नानक उच्चतम माध्यमिक विद्यालय में एक दिव्यांग वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने फीता काटकर किया दिव्यांगों के वैक्सीन सेंटर में आने व जाने के लिए मिंडा स्पार्क फाउंडेशन के द्वारा वाहन की व्यवस्था की गई थी दिव्यांग जनों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण के लिए सितारगंज विकासखंड में निवासरत दिव्यांग जनों को कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण का कार्यक्रम उधम सिंह नगर जनपद के विभिन्न विकास खंडों में किया जा रहा है कार्यक्रम के सफल व सुचारू संचालन के लिए स्पार्क मिंडा फाउंडेशन मेडिकल टीम ने आने जाने की व्यवस्था भोजन और जलपान तथा दिव्यांगों को चिन्हित एकत्रित करने हेतु उन्हें टीकाकरण कराने में सहयोग प्रदान किया गया भौगोलिक दृष्टिकोण से सितारगंज गुरु नानक विद्यालय का चयन किया गया शिविर में क्षेत्र के दिव्यांग जनों ने पहुंचकर वैक्सीन लगवाई

Post a Comment

0 Comments

हल्द्वानी के लाल ने अमेरिका में लहराया परचम,भारत को दिलाया रजत पदक