विधायक शुक्ला ने निर्माणधीन पानी के टैंक का किया निरीक्षण, अधिकारियों को लापरवाही न करने के दिए निर्देश ।

किच्छा। जल जीवन मिशन के तहत ग्राम नजीमाबाद में निर्माणधीन टैंक का विधायक राजेश शुक्ला ने निरीक्षण किया। विधायक ने अधिकारियों को किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों को योजना के लाभ गिनाए।  आज किच्छा के नजीमाबाद गांव पहुंचे विधायक राजेश शुक्ला ने निर्माणधीन पानी के टैंक का निरीक्षण करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जल जीवन मिशनÓ के तहत 'हर घर नल से जलÓ योजना की शुरुआत की थी। इसी योजना के तहत ग्राम नजीमाबाद में ५२ लाख रुपए की लागत से पानी के बड़े टैंक का निर्माण किया जा रहा है। जिसका लाभ यहां के निवासियों को मिलेगा। बताया कि योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को मात्र एक रुपए में शुद्ध पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास के लिए वचनबद्ध भाजपा लगातार काम कर रही है। जिसका प्रमाण किच्छा विधानसभा में देखा जा सकता है।
विधायक ने गंाव में आपदा से प्रभावित लोगों का हाल भी जाना तथा उनकी समस्याओं के निवारण के लिए अधिकारियों से वार्ता की। विधायक ने बताया कि आपदा पीडि़त लोगों को सहायता राशि के चेक वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है, जिसका मुआवजा भी लोगों को जल्द ही मिलेगा। वहां पर सभासद संदीप अरोरा, गुलशन सिंधी, अजय साहनी, कमलेश आचार्य, शेर सिंह विर्क, सरोज कुमार, राजू चौहान, मंजिन्दर सिंह चीमा, राजेंद्र प्रसाद, चरनजीत सिंह, महेंद्र सिंह, बग्गा सिंह, गुरदेव सिंह, राजकुमार, मुन्नी लाल, धर्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments

समाजसेवी पाण्डेय ने मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर फुलसुंगी में भव्य विशाल भंडारे का कराया आयोजन,हजारो की संख्या में उमड़े श्रद्धालु