आफत की बारिश से बदहाल लोगो की मदद के लिए जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने खुद पानी मे उतरकर संभाला मोर्चा ।

रुद्रपुर में हो रही भारी वर्षा के कारण जलभराव से प्रभावित बस्तियों में स्वयं मौके पर पहुँचकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने मौका मुआयना किया एव वर्षा से जलमग्न हुए क्षेत्रो में लोगो की जान माल बचाव के हेतु स्वयं मोर्चा सम्भालते हुए मदद के लिये आगे है । जिसमे जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने शिवनगर शमशान घाट समीप स्वयं लोगो के राहत बचाव हेतु 150 लोगो का रेस्क्यू किया एव मोके पर अधिकारियों से वार्ता कर NDRF की टीम को बुलवा के रेस्क्यू कार्य को सुचारू करवाया ।
शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से दूरभाष के माध्यम वार्ता कर रुद्रपुर की सारी स्थिति से अवगत करवाया जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा जिला अधिकारी को निर्देशित किया कि आम जनमानस की जान माल को बचाना हमारा प्रथम प्रयास है एव सभी को राशन व भोजन इत्यादि उचित व्यवस्था करवाई जाये । वही दूसरी ओर शिव अरोरा ने ठाकुर नगर में जलभराव के कारण फसे लोगो को मौके पहुँचकर राशन भोजन उपलब्ध करवाया व NDFR के माध्यम से उनको सुरक्षित स्थान पर ले जाने का कार्य किया। मुखर्जीनगर व संजय नगर खेड़ा में जलभराव में फंसे लोगों की मदद के लिये भाजपा जिला शिव अरोरा ने मौके पर स्थित को देखते हुए जलभराव से ग्रस्त परिवारों को भोजन के पैकेट वितरित किये ।
शिव अरोरा ने रम्पुरा व भदईपुरा में भी अति वर्षा से प्रभावित हुए लोगो के बीच जाकर उनका हाल जाना व उनकी जान माल के बचाव हेतु प्रशासन से वार्ता कर उनको जरूरत सम्बंधित सामग्री उपलब्ध करवाई। शिव अरोरा ने कहा लगातार हो रही भयावय बारिश से पूरे रुद्रपुर में बस्तियो में जलभराव के कारण संकट की स्थिति पैदा हो गयी हैं जिस पर हमारी प्राथमिकता है कि नदी किनारे फसे परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया एव निरंतर प्रशासन से सम्पर्क कर लोगो को मदद पहुचाने का कार्य किया जा रहा है । शिव अरोरा ने कहा इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार रुद्रपुर की जनता के साथ खड़ी है एव हमारी सरकार द्वारा हर सम्भव मदद हेतु निरतंर कार्य किया जा रहा है । इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुशील यादव, ललित बिष्ठ, सुनील यादव, धर्म सिंह कोली, डी के गंगवार, ममता राठौर, मयंक कक्कड़, सुभाष यादव महेश कोली आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments