अखंड नाम संकीर्तन में पूर्व विधायक ठुकराल व समाजसेवी संजय हुए शामिल, पूर्व विधायक बोले ऐसे आयोजनों से धर्म की राह पर चलने की मिलती है प्रेरणा

रूद्रपुर। वार्ड नंबर 11 संजय नगर खेड़ा में स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक अखंड नाम महा यज्ञ यह सब कमेटी द्वारा आयोजित अखण्ड नाम संकीर्तन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने पहुंचकर संकीर्तन सुना और भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री ठुकराल ने कहा कि अखण्ड नाम संकीर्तन का आयोजन सराहनीय प्रयास है। ऐसे आयोजनों से हमारी संस्कृति मजबूत होती है और समाज को धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि महानाम संकीर्तन जहां भी होता है वहां पर कई बुराईयां दूर हो जाती है। कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सही राह दिखाते हैं। ठुकराल ने ऐसे आयोजनों में अपना हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व आयोजकों ने पूर्व विधायक ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल , बंटी कोली, गगन ग्रोवर का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वतीर्थ सम्प्रदाय श्रीमती कृष्णा अधिकारी संजय नगर खेड़ा रुद्रपुर, राधाकृष्ण सम्प्रदाय श्री रविंद्र नाथ विश्वास राजस्थान, श्री हरि सम्प्रदाय श्री शंकर मजूमदार रतन फॉर्म नंबर 3 , श्री राम संघ सम्प्रदाय राखाल देवनाथ दिल्ली, श्री श्री गोपाल सम्प्रदाय श्री विश्वजीत ,राधे राधे सम्प्रदाय आदि कीर्तन मंडलियों में संकीर्तन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार दास, उपाध्यक्ष आनंद शर्मा, सचिव नरेंद्र विश्वास ,उपाध्यक्ष दीपांकर बबली ,उप सचिव देवनंदन स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष असित वाला ,मीडिया प्रभारी पारस हालदार ,ऑडिटर सीवपत मंडल, अमल मंडल, रमेन विश्वास शिव कुमार राय , तरुण मंडल, सपन राय, सपन मंडल, संजय सन, गौतम राय , परिमल, राम हालदार, रजीत सागर ,जयंत मंडल ,सौरभ मिस्त्री, विश्वजीत मण्डल, हारी अधिकारी, भावदेव सोनकर ,संजय मंडल, सुजीत मंडल, विशाल साना ,विशाल मलिक, मनीष हालदार, गोविंद सोनकर ,अनुकूल दास ,सुनील विश्वास, रवि राय, विकास मलिक, तपन विश्वास, सुकुमार विश्वास, उत्तम चौधरी, डॉक्टर दीपक सरकार, डॉक्टर अमित कुमार राय , रणजीत तिवारी, विशाल मेहरा एवं समस्त संजय नगर निवासी गाना आदि लोग उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments

जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज ने किया स्ट्रांग रूप बगवाड़ा मंडी का निरीक्षण,सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा