हल्द्वानी: आचार संहिता से ठीक पहले धामी सरकार की हल्द्वानी वासियों को सौगात,धामी ने किया 778 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास

आचार संहिता से ठीक पहले धामी सरकार ने हल्द्वानी वासियो को बड़ी सौगात दी है, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने नैनीताल जिले को 778 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी। हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित रोडवेज वर्कशॉप, काठगोदाम में बस टर्मिनल का शिलान्यास, गौलापार में ड्राइविंग स्कूल, नैना देवी मंदिर सौन्दर्यकरण, सहित नलकूप निर्माण, सड़कों के सौन्दर्यकरण सहित हल्द्वानी और लालकुआं की दो बड़ी सीवरेज योजनाएं की सौगात दी है। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को भी संबोधित किया, उन्होंने दो टूक शब्दों में स्पष्ट किया कि उत्तराखंड में किसी भी कीमत पर लैंड जिहाद, लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सरकारी जमीन के अतिक्रमण पर भी पुष्कर सिंह धामी ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तराखंड में अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, 8 फरवरी को हल्द्वानी में हुई हिंसक घटना के मामले में भी पुष्कर सिंह धामी ने खुले मंच से कहा कि इस घटना से जुड़े हर एक दंगाई को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा
बाइट : पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के लोगों से विशेष लगाव है, उसी लगाव को देखते हुए यहां की जनता नरेंद्र मोदी को पांचो सीट जीत कर अपना समर्थन देने जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज ने किया स्ट्रांग रूप बगवाड़ा मंडी का निरीक्षण,सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा