भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा पर वायरल ऑडियो को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने संज्ञान लिया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा द्वारा ओमेक्स समिति के कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग और धमकी देने की बात सामने आई है।

इस मामले को लेकर पार्टी की छवि पर पड़ रहे प्रभाव को देखते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने पत्र जारी कर योगेश वर्मा से सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित इस ऑडियो क्लिप के कारण पार्टी की साख प्रभावित हो रही है, जिसके चलते योगेश वर्मा को अपनी स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है।
वहीं, इस पूरे मामले पर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग इस कथित ऑडियो पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। कुछ लोग इसे एक गंभीर मामला बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे एक राजनीतिक साजिश करार दे रहे हैं। हालांकि, अब तक इस ऑडियो की सत्यता की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा इस मामले में क्या सफाई देते हैं और भाजपा इस घटनाक्रम को लेकर आगे क्या कदम उठाती है।
0 Comments