रुद्रपुर। अटरिया माता का डोला 5 अप्रैल को प्रातः 11 बजे रम्पुरा से जगतपुरा स्थित प्राचीन अटरिया मंदिर के लिए गाजे-बाजे के साथ रवाना होगा। इसके उपरांत अटरिया मेले का शुभारंभ महापौर विकास शर्मा द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में श्री अटरिया देवी वेष्णो धर्म सभा (रजि.) की अध्यक्ष/महंत पुष्पा देवी एवं सचिव अरविंद शर्मा द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए सचिव अरविंद शर्मा ने बताया कि रम्पुरा में सर्वप्रथम मां अटरिया की पूजा-अर्चना की जाएगी, इसके बाद श्रद्धालु डोले को लेकर नगर भ्रमण करते हुए जगतपुरा मंदिर पहुंचेंगे। डोले की यात्रा रम्पुरा से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक, गांधी पार्क, बस स्टैंड, हल्द्वानी मार्ग स्थित अटरिया मोड़, पुलिस लाइन व शक्ति विहार कॉलोनी से होती हुई मंदिर तक पहुंचेगी। डोले में विभिन्न सुंदर-सुंदर झांकियां भी सम्मिलित होंगी।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा मेले एवं डोले की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत मेले में पांच दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे हर कोने पर निगरानी रखी जा सकेगी। महंत पुष्पा देवी ने बताया कि माँ अटरिया के दर्शन के लिए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में रुद्रपुर पहुंचते हैं, जिनकी सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए मंदिर एवं मेला समिति द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। वहीं मंदिर के सह प्रबंधक पंकज गॉड ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में डोले में सम्मिलित होकर माँ अटरिया का आशीर्वाद प्राप्त करें।
0 Comments