गांधी पार्क में गरजे ठुकराल, बोले– टीडीसी घोटाले में कई बड़े नाम शामिल

रुद्रपुर। उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम में व्याप्त व्यापक भ्रष्टाचार और पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तार के नाम पर टीडीसी की संपत्तियों की अवैध बिक्री के विरोध में आज गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में सैकड़ों नागरिकों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने निगम की ऐतिहासिक पहचान को मिटाने वाले अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध नारेबाजी की और निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। ठुकराल ने कहा कि टीडीसी के बीजों ने भारत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई थी, लेकिन भ्रष्ट तंत्र ने इसे भारी क्षति पहुंचाई है। पूर्व विधायक ठुकराल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम की संपत्तियों को नेताओं के दबाव में चुपचाप औने-पौने दामों में बेच दिया गया, जिससे न केवल राज्य सरकार बल्कि निगम को भी बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग से संपत्ति का मूल्यांकन अत्यंत कम दरों पर करवाकर यह सारा घोटाला रचा गया। जिले के दो वरिष्ठ अधिकारियों पर ठेकेदारों और श्रमिकों पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि टूट रहे बीज विधायन संयंत्र की सामग्री को जल्दबाज़ी में हटवाने की कोशिश इस बात का प्रमाण है कि इस भ्रष्टाचार में कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि 24 और 29 मई को सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत मांगी गई निविदाओं व निष्प्रयोज्य सामग्री की जानकारी आज तक नहीं दी गई है, जिससे पूरे मामले को दबाने की कोशिश स्पष्ट होती है। ठुकराल ने कहा कि पहले जिन अधिकारियों ने टीडीसी में करोड़ों का घोटाला किया था और जो जेल जा चुके हैं, उन्हीं पर अब फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो निगम के अस्तित्व को समाप्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं। पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तार के बहाने अरबों की सरकारी संपत्ति को कौड़ियों के मोल बेचने का षड्यंत्र चल रहा है। धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक के साथ पार्षद, समाजसेवी, व्यापारी, किसान नेता और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा ने भी प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की। उपस्थित जनसमूह में चिराग कालड़ा, संजीव गुप्ता, मनोज गुप्ता, डॉ. राकेश सिंह, ललित सिंह बिष्ट, बंटी राजौरिया, शिवांग पाठक, सुखवंत सिंह, जसपाल सिंह, सुरेन्द्र डिब्बा, प्रेमपाल गंगवार, राजेश सक्सेना, जितेन्द्र यादव, सतीश कुमार, अबरार अहमद सहित कई प्रमुख लोग शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि राज्य सरकार इस गंभीर प्रकरण में हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करे।

Post a Comment

0 Comments

हल्द्वानी के लाल ने अमेरिका में लहराया परचम,भारत को दिलाया रजत पदक