SSP मणिकांत मिश्रा की सख्ती का असर: हत्या के प्रयास का आरोपी महज 12 घंटे में गिरफ्तार

उधमसिंहनगर जिले के सितारगंज क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने मात्र 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर अपनी तत्परता और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का परिचय दिया है। घटना 8 जून 2024 को सिडकुल क्षेत्र स्थित ग्राम पहाड़ी उकरौली में हुई, जहां मामूली विवाद के चलते जगपाल वर्मा नामक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी धरमवीर और उनकी पत्नी शांति कश्यप पर गोलियां चला दीं। इस हमले में शांति कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल से पुलिस ने छह खोखा कारतूस बरामद किए, जो फायरिंग की पुष्टि करते हैं।
घायल महिला के रिश्तेदार की तहरीर पर थाना सितारगंज में आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर आरोपी को सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिसके आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं। आरोपी की पहचान ग्राम जगतपुर, थाना कुलडिया, जिला बरेली निवासी के रूप में हुई है और पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। इस सफल कार्रवाई में चौकी प्रभारी उ0नि0 प्रकाश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में सुरेंद्र दानू, कपिल कुमार, अमित जोशी, कमल गहतोड़ी और भवान सिंह शामिल रहे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने जनपद में कानून व्यवस्था के प्रति जनता का विश्वास और मजबूत किया है तथा यह स्पष्ट संदेश दिया है कि उत्तराखंड को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में उधमसिंहनगर पुलिस पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments

हल्द्वानी के लाल ने अमेरिका में लहराया परचम,भारत को दिलाया रजत पदक