घर-घर तिरंगा रैली निकालकर अपने अपने घरों में राष्टीय ध्वज फहराने का किया आह्वान

रुद्रपुर_ भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे घर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आज वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ महिला, पुरुषों व युवाओं ने ग्राम दानपुर में घर घर तिरंगा रैली निकालकर ग्रामीणों को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान करते हुए अपने अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आव्हान किया गया। श्री चुघ ने कहा कि देश वासियों का था सौभाग्य है
कि हम देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा देश की आजादी व राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की रक्षा के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुतियां दीं। हमें उनके बलिदानों को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा धर्म, जाति व राजनीति से ऊपर उठकर देश भक्ति की भावना सर्वोपरि है। श्री चुघ ने सभी ग्रामीणों से अपने घरों पर सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आग्रह किया। मंडल मंत्री मंदीप वर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने दिल में राष्ट्र के प्रति सच्ची भावना जागृत करनी चाहिए। साथ ही देश व समाज के विकास में अपना सहयोग भी देना चाहिए। पूर्व छात्र संघ सचिव सूर्य प्रताप भंडारी ने सभी से एकजुट होकर देश के लिए आगे आने का आव्हान किया। तिरंगा रैली ग्राम दानपुर स्थित मंदिर चौक से प्रारंभ होकर ग्राम के कई मार्गों से होकर गुजरी। समापन पर श्री चुघ ने रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। रैली में सुचित्रा देवी, शांति देवी , इंद्रावती , रीता विश्वास, रीता देवी, बसंती देवी, गीता देवी , सुभावती, रामकली , जानकी देवी , पुष्पा देवी, राधा देवी , मालती , बाल केसरिया , मीरा देवी , गीता, आरती , पार्वती, कमलावती देवी , हेमा , राममिलन, सीमा , राधा भंडारी, विजय बहादुर भंडारी आदि ने प्रतिभाग कर देशभक्ति से ओतप्रोत नारों से सारा वातावरण गुंजायमान कर दिया।

Post a Comment

0 Comments

देखिए वीडियो: पत्रकार वार्ता के दौरान  सवाल पुछने पर  विधायक बेहड़ का चढ़ा पारा, पत्रकार व  बेहड़ के  बीच हुई तीखी नोक झोक