नैनीताल लोकसभा सीट पर भाजपा को में झेलना पढ़ सकता है रूद्रपुर में उजाड़े गए सैकड़ो व्यापारी परिवारों का विरोध,उजाड़े गए व्यापारियों का दर्द बाटने तक नहीं पहुंचे थे सांसद भट्ट

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के सांसद व वर्तमान भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट फिर से जनता की अदालत में खड़े हुए हैं, ऐसे में रुद्रपुर के सैकड़ो उजड़े हुए परिवार उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि सांसद महोदय जब प्रशासन का डंडा रूद्रपुर के व्यपारियो पर चला था और उनको उजाड़ा जा रहा था तब आप कहां थे, इसका जवाब तो आपको देना ही पड़ेगा। 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से भाजपा के अजय भट्ट फिर से प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं ,जो केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं। सांसद भट्ट के संसदीय क्षेत्र रूद्रपुर में जी-20 का हवाला देते हुए प्रशासन ने रुद्रपुर बस अड्डे के सामने दशकों से बसी लोहिया मार्केट को उजाड दिया गया ,जो दुकानदार पिछले 5-6 दशक से यहां कारोबार कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे ,उनमें से आज कई दुकानदार सड़कों पर आ गए। यही नहीं इसके अलावा गांधी पार्क के समीप कई दशकों से ठेला फड लगा रहे तमाम दुकानदारों को भी वहां से खदेड़ दिया गया, परन्तु सांसद भट्ट ने कोई सुध नहीं ली ।एक महीना तक सभी दुकानदार एक ठिकाने की आस को लेकर धरने पर भी बैठे रहे, लेकिन सांसद महोदय उनसे एक पल का दर्द बांटने तक नहीं पहुंचे और ना ही कोई संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें कोई दिलासा दिया, ऐसे में जो सैकड़ो व्यापारी उजड़ गए और उसे परिवार को मिलाकर संबंधियों को मिलाकर जो हजारों वोट भाजपा व भाजपा को मिलते वह अब सांसद अजय भट्ट को किस प्रकार मिलेंगे , ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को इन सैकड़ो व्यापारियों समेत हजारों वोटरों के भी विरोध का सामना करना पड सकता है ।
वही इस पूरे घटनाक्रम में रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद अजय भट्ट ने रूद्रपुर के उजाड़े हुए के व्यापारियों व उनके परिवार जनों की कोई मदद नही की और न ही उनका दर्द बांटने एक बार भी रुद्रपुर के व्यापारियों के पास पहुंचे तो ऐसे में रुद्रपुर का व्यापारी केवल मोदी के नाम पर उन्हें वोट कैसे दे दे जबकि सांसद अजय भट्ट पिछले 4 साल से दिल्ली में ही डेरा जमा रहे और एक बार भी रुद्रपुर के व्यापारियों की शुध लेने अपने क्षेत्र में नही पहुचे।

Post a Comment

0 Comments

साज पिक्चर के बैनर तले और नाहिद खान के निर्देशन में हुई लेक पैराडाइज़ में प्रेम गीत 'ख़ामोशी' की शूटिंग