लोकसभा चुनाव 2024:तो क्या नैनीताल सीट पर भाजपा ओवर कॉन्फिडेंस और कांग्रेस लो कॉन्फिडेंस में लड़ रही चुनाव,जनता है कंफ्यूज आखिर किस पर करें भरोसा!

उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हो रहा है कि लोकसभा चुनाव का उत्साह जनता में कहीं भी नहीं दिखाई दे रहा है और यही कारण है कि इस बार जनता कंफ्यूज है कि आखिर किस पर भरोसा करें....राजनीति के जानकरो की माने तो एक तरफ जहां नैनीताल सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होकर ओवर कॉन्फिडेंस में चुनाव लड़ रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के पैराशूट कैंडिडेट प्रकाश जोशी लो कॉन्फिडेंस में चुनाव लड़ रहे हैं....
नैनीताल सीट पर इस बार जहां एक तरफ कांग्रेस की नैया का खेवनहार उन लोगों को बनाया गया है जो जहाज के डूबने पर तैरने में भी असमर्थ है,वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी के समर्थक ओवर कॉन्फिडेंस में चारों तरफ यह गाते फिर रहे हैं कि "हम तो जीत ही रहे हैं"....इस बार के लोकसभा चुनाव में महंगाई,भ्रष्टाचार और रोजगार जैसे मुद्दे पर प्रत्याशी बात भी नहीं कर रहे हैं और यही कारण है की वोटर भी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिरकार वो किसकी गारंटी पर विश्वास करें....बहरहाल यह तो मतगणना के बाद पता चलेगा कि नैनीताल सीट पर इस बार किस पार्टी का कब्जा होता है पर इतना तो तय है कि जिस तरीके से चुनावी मैदान में खड़े दो प्रमुख दलों में से एक दल का प्रत्याशी खुद को जीता हुआ और दूसरे दल का प्रत्याशी जब खुद को हारा हुआ मानने लगे तो वहां जनता का कंफ्यूज होना लाजमी है कि आखिर वो किस पर भरोसा करें!

Post a Comment

0 Comments

साज पिक्चर के बैनर तले और नाहिद खान के निर्देशन में हुई लेक पैराडाइज़ में प्रेम गीत 'ख़ामोशी' की शूटिंग