एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में नानकमत्ता पुलिस ने अंतर्राज्यीय शातिर नशा तस्कर बूटा सिंह को गिरफ्तार किया है। बूटा सिंह के पास से 80 ग्राम स्मैक (हीरोइन) बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपए आंकी जा रही है। यह तस्कर नानकमत्ता क्षेत्र में नशे के अवैध व्यापार को बढ़ावा देने वाले मुख्य लोगों में से एक है और इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत विभिन्न जनपदों में आठ मुकदमे पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार किया गया बूटा सिंह, क्षेत्र में स्मैक के नशे को फैलाने वाले कुख्यात तस्कर चमकौर उर्फ चमकी का सहयोगी बताया जा रहा है। पुलिस की यह कार्रवाई पहाड़ी जनपदों में सक्रिय नशा तस्करों के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है। एसएसपी के सख्त रुख और पुलिस की मुस्तैदी के चलते नशा तस्करों के नेटवर्क पर लगातार प्रहार हो रहा है, जिससे नशे के कारोबार में लगे अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
0 Comments