शोभायात्रा को लेकर विधायक शिव अरोरा की प्रेसवार्ता, बोले – यह आयोजन होगा ऐतिहासिक

रुद्रपुर। डॉ भीमराव अम्बेडकर युवा मंच के तत्वाधान मे हर वर्ष सविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव की पूर्व संध्या निकालने शोभा यात्रा की तैयारियो को लेकर अम्बेडकर युवा मंच के कार्यकर्त्ता के साथ विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर कार्यक्रम की तैयारी व रुपरेखा को लेकर एक प्रेसवार्ता की। विधायक ने जानकारी दी विगत कई दिनों से अम्बेडकर जयंती से पूर्व हर वर्ष निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारी जोरोशोरो से अम्बेडकर युवा मंच द्वारा की जा रही थी, तो वही विधायक ने बताया 13 अप्रैल अपराह्न 3 बजे नई घासमंडी पानी की टंकी से प्रारम्भ होकर शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुऐ मुख्य बाजार स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर शोभायात्रा का समापन होगा। विधायक ने बताया शोभयात्रा भव्य होने जा रही है जिसमे डॉ अम्बेडकर के जीवन पर आधारित कई झाकिया ओर सैकड़ो युवा महिला बच्चे इसमें शामिल होने वाले है। विधायक ने कहा करोड़ो दलितों शोषितो वँचितों के मसीहा जिन्होंने देश को इतना मजबूत सविधान दिया जिसकी बदौलत आज दलित पीछे वर्ग के लोग समाज की मुख्य धारा से जोड़ पाये है,ऐसे सविधान निर्माता की जन्मोत्सव से पूर्व निकलने वाली शोभयात्रा ऐतिहासिक ओर सफल होंगी। इस दौरान प्रेसवार्ता मे कार्यक्रम के सयोजक डॉ भीमराव अम्बेडकर युवा मंच से दीपक कुमार व रजीत सागर मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments

एक्सपोर्टेड प्रत्याशी’ पर गरमाया कुरैया का चुनावी मैदान,कांग्रेस गढ़ में कमजोर रणनीति से उतरी भाजपा, कुरैया सीट पर हार का खतरा