रुद्रपुर:करोड़ों का सौदा लेकर पछताए लाल जी,काम ना आए नेताजी...अब टेंशन में वजन घट गया 16 KG

एनसीआर से आकर रुद्रपुर में एक बड़ी हाउसिंग सोसायटी अथवा मॉल का निर्माण कर करोड़ों रुपए का फायदा कमाने के चक्कर में रुद्रपुर में आकर व्यापार करने वाले एक लाल जी लालच के चक्कर में ऐसे फंसे की अब भयंकर घाटे के कगार पर पहुंच गए है...ताजा मामला रुद्रपुर के ग्राम भरारानी रोड का है,जहां एक बड़ी हाउसिंग परियोजना लाने के लिए लालाजी ने ग्राम भरारानी के काश्तकार बीते एक-दो वर्ष पूर्व लगभग 9 एकड़ जमीन का सौदा किया 12 करोड रुपए के एकड़ के हिसाब से कर लिया पर सौदे की निर्धारित तिथि बीतने के बाद भी नेताजी अब तक सौदे के तहत तय की गई बयाना राशि भी काश्तकार को नहीं दे पाए है... लाख जतन कर लाल जी काश्तकार को बयाना राशि देने के लिए ना चाहते हुए भी कुछ जमीन का सौदा कुछ पूंजी पतियों से सस्ते में कर बैठे पर इस दौरान लाल जी यह भूल गए की अभी कागजों में जमीन तो उनके नाम है ही नहीं पर बावजूद इसके लालजी काश्तकार को देने के लिए बयाना की राशि एकत्र न कर सके लिहाजा अब एक दो साल पूर्व किया गया सौदा खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है पर लाल जी को यह उम्मीद है कि अब नेताजी उनकी नईया मझधार से पार जरुर लगाएंगे और उनके द्वारा आयोजित किसी न किसी पंचायत में कुछ ना कुछ हल जरूर निकलेगा पर नेताजी तो ठहरे नेताजी...पर सवाल यह उठता है कि नेताजी पंचायत तो करवा सकते हैं पर करोड़ों रुपए लाल जी को देने के लिए कहां से लाएंगे ?
और तो और लगभग 10 से 12 करोड रुपए एकड़ जमीन का सौदा खरीद कर लाल जी अब गहरे संकट में पड़ गए हैं...एक तरफ जहां लाल जी काश्तकार को बयाना राशि तक नहीं दे पा रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ खुद के पास मौजूद थोड़ा-थोड़ा पूंजी भी अब खत्म होने की कगार पर है... उधर परेशान होकर अब काश्तकार ने भी लाल जी को जमीन का सौदा रद्द करने का अल्टीमेटम दे दिया है...दरअसल जब आदमी का समय खराब हो तो उसके साथ कुछ ऐसा ही होता है,
एनसीआर से आकर रुद्रपुर में बड़ी हाउसिंग सोसायटी विकसित करने का सपना देखने वाले लाल जी की मुलाकात रुद्रपुर आते ही शहर में राहु केतु के नाम से प्रसिद्ध दो जाल साजों से हो गई और उन्होंने लाल जी को माया के जाल में कुछ ऐसा फसाया कि उस जाल से लाल जी आज तक बाहर नहीं निकाल पाए, हां राहु केतु जरूर मालामाल हो गए और लाल जी बेचारे कारागार पहुंच गए...फिलहाल एक बार फिर लाल जी के सर पर भयानक संकट के बादल मंडरा रहे है और लाल जी को यह पूरा विश्वास है कि उनकी नैया नेताजी देर से ही सही पार जरुर लगाएंगे...बहरहाल करोड़ों रुपए के भूमि खरीद सौदे के इस पूरे मामले की चर्चा अब रुद्रपुर के गली चौराहों पर भी हो रही है।

Post a Comment

1 Comments

हल्द्वानी के लाल ने अमेरिका में लहराया परचम,भारत को दिलाया रजत पदक