ऊधमसिंहनगर में फरार और इनामी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गदरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर चौकी गूलरभोज क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को वांछित अपराधी गुरबाज सिंह उर्फ मानू दिखाई दिया, जिस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित है।
पुलिस की घेराबंदी होते ही आरोपी ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तत्काल गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया।
गुरबाज सिंह उर्फ मानू पर गदरपुर, बाजपुर, दिनेशपुर, नानकमत्ता और उत्तर प्रदेश के मिलक खानम थानों में 17 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, राहजनी, बलवा और अवैध हथियार रखने के मामले शामिल हैं। वर्ष 2019 में नानकमत्ता थानाध्यक्ष पर फायरिंग की घटना भी इसी के खिलाफ दर्ज है।
वादी बलजीत सिंह की तहरीर पर उसके खिलाफ FIR No. 130/2025 धारा 126(2)/109/115(2)/351(2) बीएनएस में जान से मारने की नीयत से फायरिंग और धमकी देने का आरोप दर्ज किया गया है। जनपद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
0 Comments