ध्रुव मुंजाल बने उत्तराखंड हॉकी संघ के नए अध्यक्ष, खेलों में नई ऊर्जा की उम्मीद

राज्य के प्रतिष्ठित उद्योगपति और युवा खिलाड़ी ध्रुव मुंजाल को निर्विरोध उत्तराखंड हॉकी संघ का अध्यक्ष चुना गया है। खेलों के प्रति उनकी गहरी निष्ठा और सक्रिय सहभागिता को देखते हुए यह चयन व्यापक रूप से सराहा जा रहा है। ध्रुव, जो RS ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के प्रबंध निदेशक भी हैं, स्वयं एक उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं; पिछले वर्ष एमेनिटी स्कूल में आयोजित प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उनकी टीम ने राज्य-स्तरीय खिताब अपने नाम किया था।
इसी क्रम में, रुद्रपुर में आयोजित उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में अगले चार वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें ध्रुव मुंजाल को कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर शामिल किया गया। सभा के दौरान अनुभवी और ऊर्जावान खेलप्रेमियों को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं, जिससे राज्य की खेल संस्कृति को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बैठक में पूर्व विधायक व प्रसिद्ध खिलाड़ी महेश नेगी को पुनः एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया, जबकि डॉ. डी. के. सिंह लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए महासचिव नियुक्त हुए। इन दोनों अनुभवी पदाधिकारियों के नेतृत्व में संगठन से राज्यभर में खेल ढांचे को और मज़बूत करने की आशा व्यक्त की गई।
चुनावी प्रक्रिया भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता की देखरेख में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुई। मेहता ने नवनिर्वाचित टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने पर बल देगी, जिससे उत्तराखंड के युवाओं को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी छाप छोड़ने का अवसर मिल सकेगा।

Post a Comment

0 Comments

हल्द्वानी के लाल ने अमेरिका में लहराया परचम,भारत को दिलाया रजत पदक