नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 7 जून 2025 को कोतवाली रुद्रपुर पुलिस और एसटीएफ कुमाऊं की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने गांधी पार्क के गेट नंबर 1 के पास, निकट डीडी चौक, रुद्रपुर में एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधियों के चलते हिरासत में लिया और मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान धर्मवीर गंगवार के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर स्थित ग्राम निस्बी का निवासी है। उसकी तलाशी के दौरान पुलिस ने 135 ग्राम स्मैक (शुद्ध वजन 133 ग्राम) बरामद की। बरामद मादक पदार्थ की कीमत अंतरराज्यीय तस्करी के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस गिरफ्तारी को तस्करों के नेटवर्क तक पहुँचने की दिशा में एक अहम कदम मान रही है और इस दिशा में आगे भी सघन प्रयास जारी रहेंगे।
इस कार्रवाई में कोतवाली रुद्रपुर और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सराहनीय समन्वय दिखाया। टीम में संबंधित अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल रहे, जिनके प्रयासों से यह सफलता संभव हो सकी। अभियान का उद्देश्य क्षेत्र को नशामुक्त बनाना और युवाओं को नशे के दुष्चक्र से बचाना है।
0 Comments