बंसल ज्वैलर्स ने दिया ग्राहकों को दिवाली का तोहफा, एक्टिवा स्कूटी पहुंची विजेता के घर!

रुद्रपुर – उत्तराखंड के ज्वैलरी और डायमंड की दुनिया में तेजी से उभरता नाम सुनारीका By बंसल ज्वैलर्स अपने ग्राहकों के लिए लगातार आकर्षक ऑफर लेकर आ रहा है। ज्वैलरी शोरूम पर आयोजित मेगा ड्रा में एक्टिवा होंडा स्कूटी का इनाम घोषित किया गया, जिसमें एक भाग्यशाली ग्राहक अमनदीप कौर को स्कूटी प्रदान की गई। दिवाली के शुभ अवसर पर सुनारीका By बंसल ज्वैलर्स की विशेष स्कीम के अंतर्गत ₹25,000 की डायमंड ज्वैलरी की खरीद पर ग्राहकों को एक लकी ड्रा कूपन दिया जा रहा था। इस स्कीम के अंतर्गत पहले भी तीन मेगा ड्रा सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं। पिछले 21 सितंबर को हुए पहले ड्रा में – दिव्या सिंह, अमनदीप कौर और महादेवी विजेता रहे। 2 अक्टूबर को हुए दूसरे ड्रा में सुखविंदर भल्ला, कनीज साजिदा और शिव श्रेया ठाकुर विजेता रहे। 14 अक्टूबर को हुए तीसरे ड्रा में मनीष कुमार सिंह, कनीज साजिदा और रमजोत कौर विजेता रहे थे। 24 अक्टूबर को आयोजित मेगा ड्रा में एक्टिवा स्कूटी का इनाम निकला, जो विजेता अमनदीप कौर को भेंट की गई। आयोजन के दौरान ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिला।
ब्रांड के सीईओ प्रदीप बंसल प्रदीप बंसल ने बताया कि ग्राहकों को हमेशा कुछ नया और यादगार अनुभव देना उनका उद्देश्य रहा है। “हमारा मानना है कि हमारे ब्रांड से जुड़ा हर ग्राहक हमारे परिवार का हिस्सा है। हम चाहते हैं कि ज्वैलरी खरीदने का अनुभव केवल खरीदारी नहीं, बल्कि एक यादगार पल बने,” दीपांशु बंसल ने कहा कि डायमंड ज्वैलरी की खरीद केवल स्टाइल या फैशन का प्रतीक नहीं, बल्कि एक निवेश है। “हमने इस स्कीम के माध्यम से ग्राहकों को न केवल प्रीमियम क्वालिटी की ज्वैलरी दी है, बल्कि उनके लिए इस निवेश को और भी रोमांचक बना दिया है,” ग्राहकों के लिए खुशखबरी यह है कि ऑफर अभी समाप्त नहीं हुआ है। यदि कोई ग्राहक ₹25,000 या उससे अधिक की डायमंड ज्वैलरी खरीदता है, तो वह बंपर ड्रा में शामिल हो सकता है, जिसमें कार और एक्टिवा स्कूटी जैसे शानदार इनाम शामिल हैं। रुद्रपुर, हल्द्वानी और काशीपुर के शो-रूम्स में ग्राहकों की भीड़ इस स्कीम को लेकर उत्साह दिखा रही है। कई लोग पहले ही अपनी किस्मत आज़माने के लिए पहुंच चुके हैं। तो देर किस बात की! अगर आप भी अपनी पसंदीदा डायमंड ज्वैलरी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सुनहरा मौका हाथ से न जाने दें। कौन जाने अगली कार या स्कूटी के विजेता आप ही हों !

Post a Comment

0 Comments

पुलिस पर फायरिंग करने वाला 17 मुकदमों का आरोपी गुरबाज सिंह मुठभेड़ में घायल होने के बाद हुआ गिरफ्तार