रुद्रपुर। उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कुमाऊं मंडल अध्यक्ष अमरदीप चौधरी का कार्यालय उप शिक्षा अधिकारी रुद्रपुर में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर फेडरेशन की जनपद कार्यकारिणी, सभी घटक संगठनों के जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री सहित मिनिस्टीरियल संवर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान गर्मजोशी से स्वागत प्राप्त करने के बाद श्री चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने जो विश्वास जताया है, उसे वे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे, और आवश्यकता पड़ने पर संघर्ष का रास्ता भी अपनाया जाएगा।
स्वागत समारोह में प्रांतीय अध्यक्ष (परिवहन विभाग) सुषमा चौधरी, मंत्री (उत्तरांचल पर्वतीय शिक्षक कर्मचारी संघ) प्रदीप यादव, अध्यक्ष दान सिंह जग्गी, सचिव राजकुमार, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह, जिला अध्यक्ष (लोक निर्माण विभाग) मोहन राठौर, सिंचाई विभाग के पदाधिकारी तथा अन्य एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल संवर्ग के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आपसी एकता और सहयोग की भावना को मजबूत बनाए रखने का संकल्प भी लिया गया।
0 Comments