“ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत ऊधमसिंहनगर जनपद में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रुद्रपुर के ट्रांजिट थाना क्षेत्र के परशुराम चौक पर हाल ही में हुई अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान अवैध शराब की मौजूदगी सामने आने के बाद जनमानस में उठी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए विभाग ने इस क्षेत्र में विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया।
आबकारी आयुक्त के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में जनपदीय परिवर्तन दल एवं क्षेत्र एक रुद्रपुर की एक विशेष दबिश टीम गठित की गई। टीम ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और भंडारण के खिलाफ रणनीतिक कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान जी ब्लॉक, परशुराम चौक स्थित एक आवासीय परिसर से 350 पाउच (500 एमएल) और 100 पाउच (250 एमएल) कच्ची शराब बरामद की गई। मौके से निर्मल पुत्र मन बहादुर, निवासी जी ब्लॉक, परशुराम चौक को गिरफ्तार किया गया।
इसी दौरान कल के प्रकरण में सामने आए नामों में से एक मोंटू राय के पुत्र आलोक राय को भी 50 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
कार्यवाही के पश्चात शाम के सत्र में टीम ने इस नेटवर्क के प्रमुख व्यक्ति हरीश थापा उर्फ कांचा को भी गिरफ्तार कर लिया, जो ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार से जुड़ा हुआ था। उसकी गिरफ्तारी को विभाग ने इस क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है।
इस अभियान में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह एवं बृजेश जोशी, उप आबकारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह और देवेंद्र कुमार सहित आबकारी सिपाही दीपक दूबे, संतोष लोहनी, वीरेंद्र कुमार, विकास रावत, राजेंद्र प्रसाद और मंजू आर्या शामिल रहे। आबकारी विभाग ने कहा कि जनसहयोग और सूचना के आधार पर इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0 Comments