रुद्रपुर। आगामी 4 दिसंबर को पंडित राम सुमेर शुक्ल स्मृति राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर में आयोजित होने वाले पंडित रामसुमेर शुक्ल स्मृति समारोह की तैयारियों की समीक्षा बुधवार को अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय एवं कार्यक्रम संयोजक तथा पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैठने की व्यवस्था, मंच, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था एवं आमजन की सुविधाओं से जुड़े सभी प्रबंधों का बारीकी से जायजा लिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि तराई के संस्थापक और महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामसुमेर शुक्ल की पुण्यतिथि पर आयोजित यह समारोह ऐतिहासिक और भव्य होगा।

उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान नारायणपुर सोसाइटी अध्यक्ष नरेंद्र ठुकराल, मंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष नगला सचिन शुक्ला, नीरज खग्गर, मनोज पन्नू एवं डॉ. मनोज तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments