एक्सक्लुसिव वीडियो देखिए ..... कैसे किसान ने पुलिसकर्मी को की ट्रैक्टर से रौदने की कोशिश , पुलिसकर्मी के लगी गंभीर चोट ।

जनपद उधम सिंह नगर के सितारगंज के न्यू बाईपास रोड पर सितारगंज से दिल्ली कूच कर रहे किसानों के जत्थे ने पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर रोके जाने पर किसानों ने ट्रैक्टर द्वारा बैरिकेड तोड़कर पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से की रौदने की कोशिश , पुलिसकर्मी लगातार ट्रैक्टर के आगे आकर ट्रैक्टर को कर रहा था रोकने की कोशिश , ट्रैक्टर चालक ने ट्रेक्टर ना रोक कर पुलिसकर्मी पर ही ट्रैक्टर चलाने की कोशिश , ट्रैक्टर के सामने आकर ट्रैक्टर रोकने के दौरान पुलिसकर्मी के पैर में लगी गंभीर चोट ।

Post a Comment

1 Comments

  1. यदि किसान Shantipur ढंग से आंदोलन कर रहे हैं जिसे माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी उनका अधिकार का है यदि किसान शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो पुलिस को उन्हें नहीं रोकना चाहिए यदि पुलिसकर्मी ट्रैक्टर के आगे आया है तो इसमें पुलिसकर्मी की गलती है ना की ट्रैक्टर चालक की जबकि पुलिसकर्मी यह भली-भांति जानते हैं की ट्रैक्टर के आगे चोट लगने का खतरा है फिर वह आगे क्यों आए इसी कारण ना कि किसानों के आंदोलन को भंग किया जा सके उसे अशांति पूर्ण दिखाया जा सके दिखाया जा सके

    ReplyDelete

विधायक शिव के प्रयासों से रुद्रपुर को जाम से मिलेगी राहत, इंद्रा चौक-डीडी चौक चौड़ीकरण का कार्य कल से शुरू