जी हां,लगातार तीन बार से उधमसिंहनगर जैसे बड़े जिले के जिला जिलाध्यक्ष पद पर विराजमान और रुद्रपुर के भाजपा प्रत्याशी शिव अरोड़ा को चुनाव लड़ाने के स्थान पर भदईपूरा वार्ड के पार्षद प्रमोद शर्मा,भाजपा नेता राजेश बजाज और विजय फुटेला के साथ सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शिव अरोड़ा के स्थान पर बागी विधायक राजकुमार ठुकराल को खुलकर चुनाव लड़ा रहे हैं....


दरअसल बीते दो बार से रुद्रपुर के विधायक रहे राजकुमार ठुकराल का टिकट इस बार पार्टी ने काट दिया है और पार्टी ने शिव अरोड़ा को अपना प्रत्याशी बनाया है....शिव अरोड़ा को प्रत्याशी बनाए जाने से आक्रोशित विधायक राजकुमार ठुकराल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है....हम आपको बता दें कि भाजपा विधायक पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता तिलकराज बेहड़ को 25000 वोटों से चुनाव हराकर राज्य में सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल करने वाले विधायकों में प्रथम स्थान प्राप्त किया था पर बावजूद इसके भाजपा ने विधायक राजकुमार का ठुकराल का टिकट काटकर भाजपा के जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा को इस बार रुद्रपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है.... राजकुमार ठुकराल से पिछली बार 25000 वोटों से चुनाव हारने के बाद एक तरफ जहां तिलकराज बेहड़ इस बार मैदान छोड़कर किच्छा से अपना भाग्य आजमा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ तिलकराज बेहड़ का सूर्य अस्त होने के बाद बेहड़ का दामन छोड़कर शिव अरोड़ा का दामन थामने कुछ कांग्रेसी नेता जो इन दिनों भाजपा का चोला ओढ़कर शिव अरोड़ा की नैया डुबाने का काम कर रहे हैं....


भाजपा में अब जरा आप विधायक ठुकराल और शिव अरोड़ा के चुनाव प्रचार की इन तस्वीरों को देखिए,आपको अंदाजा लग जाएगा कि लोग इस चुनाव में किसको अपना ज्यादा समर्थन दे रहे हैं.... विधायक ठुकराल जिस गांव,शहर और गली-मोहल्ले में प्रचार के लिए जा रहे हैं,
वहां जनता उन्हें हाथों हाथ ले रही है और तो और चुनाव मैनेजमेंट में भी विधायक राजकुमार ठुकराल सबसे आगे हैं....एक तरफ जहां सोशल मीडिया में ठुकराल के समर्थक और ठुकराल छाए हुए हैं,वहीं शिव अरोड़ा सोशल मीडिया में ठुकराल के समक्ष कहीं नहीं दिख रहे हैं उधर राजनीति के जानकारों की माने तो शिव अरोड़ा राजकुमार ठुकराल पर भारी दिखाई दे रहे हैं....कुल मिलाकर अगर हमेशा की तरह जनता और भाग्य ने इस बार भी राजकुमार ठुकराल का साथ दिया तो ठुकराल की किस्मत फिर चमक सकती है और कई चुनाव में जीत हासिल करने वाले ठुकराल एक बार फिर रुद्रपुर विधानसभा सीट पर अपनी हुकूमत कायम कर सकते हैं।
1 Comments
Rajkumar thukaral zindabad
ReplyDelete