चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रुद्रपुर में निर्दलीय प्रत्याशी विधायक राजकुमार ठुकराल के रोड शो में हजारों की संख्या में उमड़े जनसैलाब को देखकर रुद्रपुर के भाजपाइयों की नींद उड़ गई है विधायक ठुकराल को हल्के में लेने वाले भाजपाइयों ने जब से राजकुमार ठुकराल के रोड शो में जनसैलाब की तस्वीरें देखी हैं तब से रुद्रपुर के भाजपाई बौखला गए हैं और उनकी बौखलाहट अनर्गल बयानबाजी से साफ देखी जा रही है

वही बात की जाए रुद्रपुर मेयर रामपाल की तो कल रोड के बाद से मेयर रामपाल लगातार विधायक ठुकराल पर अपने बौखलाहट भरे बयानों से हमला बोल रहे हैं और विधायक ठुकराल को अपने वयानो से घेरने की कोशिश कर रहे हैं जबकि अभी 1 दिन पूर्वी ही रुद्रपुर मेयर रामपाल के करीबी माने जाने वाले भाजपा पार्षद अंबर सिंह वोटरों को लुभाने के लिए भाजपा की शराब बांटते 2 पेटी शराब के साथ पुलिस द्वारा पकड़े गए थे जिस पर मेयर रामपाल पूरी तरह से चुपी साधे हुए है । ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि तो क्या रुद्रपुर में भाजपा की जमीन खिसकने लगी है जिस कारण कभी भाजपाई का सार्वजनिक रूप से जनता के बीच पैसे बैठते का वीडियो वायरल होता दिखाई देता हैं तो कभी खुद भाजपा पार्षद शराब बांटते पुलिस द्वारा पकड़े जाते हैं
1 Comments
rampal ji ko jaanta kon tha thukral ji ke badolat jeete the humne toh naam bhe nhi suna tha
ReplyDelete