देश और प्रदेश का नाम रोशन करने रवाना हुए मुकेश पाल, अमेरिका में वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

रुद्रपुर। उत्तराखंड पुलिस सीआईडी कुमाऊं के अंतर्गत हल्द्वानी में तैनात उपनिरीक्षक एवं खेल जगत में अपनी अलग पहचान बना चुके मुकेश पाल एक बार फिर भारत का नाम रोशन करने अमेरिका के बर्मिंघम रवाना हो गए हैं। वे 27 जून से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित होने जा रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भाग लेंगे। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता विश्वभर के पुलिस और अग्निशमन कर्मियों के बीच आयोजित होती है, जिसमें भारत की ओर से मुकेश पाल जैसे अनुभवी खिलाड़ी की सहभागिता गौरव की बात है।
फोन वार्ता में उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी वे वर्ष 2024 में अमेरिका के कोलंबिया में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत लौटे थे। वहीं 2023 में कनाडा में हुए वर्ल्ड पुलिस गेम्स में उन्होंने दो रजत पदक हासिल किए थे, जिससे भारत की अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में प्रतिष्ठा बढ़ी थी। खेलों के प्रति उनकी निष्ठा, मेहनत और देशभक्ति का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी फिटनेस और चोट से जुड़ी कई चुनौतियों का डटकर सामना किया, लेकिन कभी हार नहीं मानी।
मुकेश पाल कॉमनवेल्थ गेम्स समेत रूस, आयरलैंड, इंग्लैंड, कैलिफोर्निया (लॉस एंजिल्स), चीन, कनाडा, साउथ अफ्रीका और कोलंबिया जैसे अनेक देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इन आयोजनों में उन्होंने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन कर न केवल भारत, बल्कि उत्तराखंड पुलिस का भी मान बढ़ाया है।
उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, विशेषकर आईजी कुमाऊं रिद्धि अग्रवाल, अन्य पुलिस पदाधिकारीगण, नगरवासी, प्रदेशवासी और समस्त देशवासी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। इस बार भी सभी को उनसे पदक की प्रबल आशा है और पूरा देश उनकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहा है। श्री मुकेश पाल की यह यात्रा न केवल खेल भावना का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि जब जुनून और समर्पण साथ हो, तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

Post a Comment

1 Comments

विधायक शिव के प्रयासों से रुद्रपुर को जाम से मिलेगी राहत, इंद्रा चौक-डीडी चौक चौड़ीकरण का कार्य कल से शुरू