मटके वाली गली में ‘मैसर्स ठुकराल मेन्स वियर’ का भव्य शुभारंभ

रूद्रपुर। शहर के मुख्य बाजार स्थित मटके वाली गली में नये वस्त्र प्रतिष्ठान ‘मैसर्स ठुकराल मेन्स वियर’ का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रतिष्ठान का उद्घाटन पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।* उद्घाटन अवसर पर प्रतिष्ठान स्वामी अनिकेत तनेजा एवं स्पर्श ठुकराल को शुभकामनाएं देते हुए पूर्व विधायक ठुकराल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि नए उद्यम से न केवल व्यापार को बल मिलेगा बल्कि युवाओं को रोजगार और उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सेवा का लाभ भी मिलेगा। इस मौके पर दर्शना ठुकराल, विम्मी ठुकराल, वीना हांडा, सुमिता ठुकराल, संजय ठुकराल, मनीष ठुकराल, पवन गाबा, विजय बत्र, गर्वित ठुकराल, राजेश तनेजा, केवल तनेजा, सलमान, इमरान, खुश रावल, अंकित, अजय झाम, हिमांशु समेत कई गणमान्य नागरिक, परिजन और स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

पुलिस पर फायरिंग करने वाला 17 मुकदमों का आरोपी गुरबाज सिंह मुठभेड़ में घायल होने के बाद हुआ गिरफ्तार