पैरामाउंट स्कूल भूरारानी में धूमधाम से मना 15वां वार्षिकोत्सव,मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हुए शामिल

रुद्रपुर/भूरारानी। पैरामाउंट एजुकेशनल एकेडमी सेकेंडरी स्कूल, भूरारानी में सोमवार को विद्यालय का 15वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना से हुआ, जिसके बाद नन्हे छात्रों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बंगाली, पंजाबी, कुमाऊनी एवं गढ़वाली सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही बच्चों ने देशभक्ति नृत्य एवं सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को जागरूक करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पैरामाउंट सोसायटी द्वारा संचालित देशभक्त सेना की कार्यकारिणी द्वारा केंद्रीय अध्यक्ष पद का दायित्व रविंद्र सिंह धामी को सौंपा गया। उन्हें यह शपथ स्थानीय विधायक रुद्रपुर शिव अरोड़ा द्वारा दिलाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पैरामाउंट सोसायटी अध्यक्ष आनंद सिंह धामी ने की। विशेष अतिथियों में पंतनगर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त कुलपति बी.एस. बिष्ट एवं उनकी पत्नी, सेवानिवृत्त निदेशक स्वास्थ्य एल.एम. उप्रेती, चंदोला होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के एमडी डॉ. के.सी. चंदोला, वरिष्ठ अधिवक्ता लीलांबर जोशी, भरत लाल शाह, सेवानिवृत्त डीएसपी के.बी. पांडे एवं बलदेव सिंह खनेड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पैरामाउंट सोसायटी की कोषाध्यक्ष चंद्र धामी, उपाध्यक्ष वंदना व भावना धामी, सचिव रविंद्र सिंह धामी, प्रबंधक सुनीता धामी, पैरामाउंट हाई स्कूल की प्रधानाचार्या हुमा परवीन एवं प्री-स्कूल प्रधानाचार्या शालिनी रानी सहित विद्यालय का शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में इसी प्रकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

Post a Comment

0 Comments

पुलिस पर फायरिंग करने वाला 17 मुकदमों का आरोपी गुरबाज सिंह मुठभेड़ में घायल होने के बाद हुआ गिरफ्तार