बिना स्वीकृति कॉलोनियाँ काटने वालों पर गिरी गाज, बुलडोज़र चलने से मचा हड़कंप

रुद्रपुर। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने फौजी मटकोटा क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही पाँच कॉलोनियों पर बुलडोज़र चलाकर सख्त कार्रवाई की। डीडीए की टीम ने करीब पाँच एकड़ क्षेत्रफल में फैली कॉलोनियों में किए गए निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कॉलोनाइज़र्स और स्थानीय प्रॉपर्टी कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार, शंकर विश्वास, संग्राम सिंह/जयप्रकाश, संजय चौधरी और चंद्रपाल द्वारा 1.8 से 2.7 एकड़ भूमि में कॉलोनियाँ काटी जा रही थीं। इन कॉलोनियों में बिना स्वीकृति के सड़कें बनाई जा रही थीं तथा लोगों को झूठा विश्वास दिलाया गया कि यह कॉलोनियाँ डीडीए से स्वीकृत हैं। विभाग ने पूर्व में सभी संबंधितों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था, परंतु संतोषजनक उत्तर न मिलने पर यह कार्रवाई की गई।
विभागीय टीम ने मौके पर पहुँचकर अवैध रूप से बनाए गए रास्तों, सीमांकन और खरीदे गए प्लॉटों पर हुए निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि इन कॉलोनियों में अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्यों से न केवल राजस्व को क्षति पहुँचाई जा रही थी, बल्कि शहर के नियोजित विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। डीडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध रूप से भूमि काटकर कॉलोनियाँ विकसित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी अवैध निर्माण या बिना स्वीकृति के विकास कार्य पाए जाने पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

पुलिस पर फायरिंग करने वाला 17 मुकदमों का आरोपी गुरबाज सिंह मुठभेड़ में घायल होने के बाद हुआ गिरफ्तार