वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष पांडेय ने फूलसूंगा विद्यालय में किया ध्वजारोहण

रुद्रपुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता मनीष पांडेय ने आज 15 अगस्त के पावन अवसर पर रुद्रपुर के वार्ड नंबर 1 स्थित फूलसूंगा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठा एवं एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत मनीष पांडेय ने बच्चों को भारत के वीर शहीदों की अमर गाथाएं सुनाई। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशभक्तों द्वारा किए गए बलिदानों का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपने जीवन में अनुशासन, देशभक्ति और ईमानदारी को अपनाएं।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद विद्यालय परिसर में देशभक्ति से ओत-प्रोत माहौल रहा। इस अवसर पर श्री मनोज मीरगंज, ही निर्देश यादव, राठ कुमार वर्मा सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मिलकर तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। कार्यक्रम का समापन देश की प्रगति और समृद्धि की कामना के साथ हुआ। बच्चों और शिक्षकों ने इस अवसर को उत्साहपूर्वक मनाया और संकल्प लिया कि वे अपने देश के गौरव को बनाए रखने में सदैव योगदान देंगे।

Post a Comment

0 Comments

पूर्व विधायक ठुकराल ने रम्पुरा में रामलीला मंचन का किया भव्य शुभारंभ,ठुकराल बोले–रामलीला मात्र नाटक नहीं जीवन जीने की प्रेरणा है