रुद्रपुर जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 1, तीन पानी डाम फूलसूंगा में कल देर शाम से हो रही लगातार बारिश ने स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ा दीं। भारी वर्षा के चलते तीन पानी धाम पर बनी मुख्य पुलिया लबालब भर गई और आसपास की सड़कों पर पानी जमा हो गया। यह पुलिया सिडकुल आने-जाने का मुख्य मार्ग है, जो सैकड़ों कॉलोनियों को जोड़ती है और प्रतिदिन हजारों लोग इसी रास्ते से गुजरते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थिति को संभालने के बजाय स्थानीय पार्षद और नगर निगम ने लापरवाही भरा कदम उठाया। आज सुबह नगर निगम की टीम ने पार्षद के साथ मिलकर जेसीबी की मदद से पुलिया को तोड़ दिया। पुलिया टूटते ही हजारों लोगों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। आरोप है कि महल-एक कॉलोनी में पानी भरने से बचाने के लिए पार्षद ने यह निर्णय लिया, लेकिन इसके चलते सिडकुल में काम करने वाले कर्मचारियों और दर्जनों कॉलोनियों के निवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
लोगों का कहना है कि नगर निगम और पार्षद ने पुलिया तोड़ने से पहले न तो किसी वैकल्पिक व्यवस्था की योजना बनाई और न ही जनता को पहले से आगाह किया। पुलिया तोड़ने में कुछ ही मिनट लगे, लेकिन अब इसे दोबारा बनाने में कितना समय लगेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई।
निवासियों का आरोप है कि यह कदम बिना दूरगामी सोच और योजना के उठाया गया, जो आम जनता की मुसीबतों को बढ़ाने वाला साबित हो रहा है। लोग अब नगर निगम और पार्षद से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर उनकी लापरवाही का खामियाजा कब तक आम जनता को भुगतना पड़ेगा।
0 Comments