रुद्रपुर में अवैध कॉलोनियों पर जिलाधिकारी सख्त, रजिस्ट्रार कार्यालयों के निरीक्षण के आदेश

रुद्रपुर। जनपद में अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री और भूमि की अनियमित खरीद-फरोख्त को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) को जिले के सभी रजिस्ट्रार कार्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने गुरुवार को खेड़ा स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद में यदि किसी भी अवैध कॉलोनी की रजिस्ट्री की गई है, तो उसकी गहनता से जांच की जाएगी। साथ ही, नियमों के विरुद्ध की गई रजिस्ट्रियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि कोई भूमि रजिस्ट्री नियमों के विरुद्ध की जाती है तो ऐसी भूमि को सरकारी संपत्ति घोषित कर लिया जाएगा।
प्रशासन ने यह भी तय किया है कि जनपद में अवैध भूमि लेन-देन में संलिप्त सक्रिय गिरोहों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सभी रजिस्ट्रार कार्यालयों का क्रमवार निरीक्षण किया जाएगा ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। निरीक्षण के दौरान एआईजी स्टाम्प सुधांशु त्रिपाठी और सब-रजिस्ट्रार श्रीमती मंजू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन की इस पहल को जिले में पारदर्शी भूमि व्यवस्था की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

विधायक शिव के प्रयासों से रुद्रपुर को जाम से मिलेगी राहत, इंद्रा चौक-डीडी चौक चौड़ीकरण का कार्य कल से शुरू