व्यापार मंडल अध्यक्ष ने भी पुलिस की निष्पक्षता पर उठाए सवाल

रुद्रपुर । रम्पुरा चौकी में पार्षद परवेज़ कुरैशी के साथ हुई अभद्रता को लेकर सोमवार को कांग्रेस पार्षदों, कार्यकर्ताओं और व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने जोरदार विरोध जताया। चौकी पर पहुंचकर उन्होंने धरना दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि पुलिस सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रही है और विपक्षी कार्यकर्ताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।
धरना स्थल पर कांग्रेस नेता व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि भाजपा सरकार में विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों की आवाज़ दबाने का प्रयास लगातार हो रहा है। उन्होंने बताया कि दो पक्षों में विवाद सुलझाने के मकसद से पार्षद परवेज़ कुरैशी चौकी पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने न केवल उनकी बात को दरकिनार किया बल्कि उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए चौकी से बाहर जाने के लिए कह दिया। यह केवल एक जनप्रतिनिधि का ही नहीं बल्कि लोकतंत्र का भी अपमान है।
कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा ने भी पुलिस की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि चौकी पुलिस भाजपा नेताओं की कठपुतली बन चुकी है। निष्पक्षता बरतने के बजाय पुलिस पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने अपनी मनमानी और पक्षपात बंद नहीं किया तो कांग्रेस और व्यापार मंडल संयुक्त रूप से आंदोलन को और अधिक तेज करेंगे। कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि सत्ता पक्ष का एजेंडा विपक्षी कार्यकर्ताओं को टारगेट करना और उनकी आवाज़ को दबाना है, लेकिन कांग्रेस इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।

Post a Comment

0 Comments

पूर्व विधायक ठुकराल ने रम्पुरा में रामलीला मंचन का किया भव्य शुभारंभ,ठुकराल बोले–रामलीला मात्र नाटक नहीं जीवन जीने की प्रेरणा है