रुद्रपुर। नगर की प्रमुख प्राचीन बस स्टैंड वाली रामलीला वर्ष 2025 के सफल मंचन हेतु श्रीराम नाटक क्लब की वार्षिक कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर विशाल भुड्डी, महामंत्री पद पर गौरव तनेजा तथा कोषाध्यक्ष पद पर सचिन मुंजाल का मनोनयन किया गया है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में मीडिया प्रभारी सुशील गाबा ने बताया कि श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में होने वाली यह रामलीला नगर की धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर है। इस वर्ष भी मंचन को और भव्य बनाने के उद्देश्य से कार्यकारिणी का गठन वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कलाकारों की उपस्थिति में किया गया।
नई कार्यकारिणी में संरक्षक पद पर वरिष्ठ कलाकार मोहन लाल भुड्डी को नियुक्त किया गया है। वहीं सरपरस्त पद की जिम्मेदारी हरीश सुखीजा, प्रेम खुराना, राम कृष्ण कन्नौजिया, संजीव आनन्द एवं गुरशरण बब्बर शरणी को सौंपी गई है। इसी प्रकार निर्देशक पद पर गौरव राज बेहड़, मनोज मुंजाल, आशीष ग्रोवर आशू और अनिल तनेजा को जिम्मेदारी दी गई है।

सचिव पद हेतु राजकुमार कक्कड़ एवं रमन अरोरा को चुना गया, जबकि मंच व्यवस्था की कमान मनोज अरोरा, सुभाष तनेजा, सचिन आनन्द और नरेश छाबड़ा को सौंपी गई है। मीडिया प्रभारी के रूप में सुशील गाबा ही जिम्मेदारी निभाएंगे। इस सामूहिक टीमवर्क के माध्यम से रामलीला को और भी आकर्षक व अनुकरणीय बनाने की तैयारी है।
श्रीराम नाटक क्लब के अध्यक्ष विशाल भुड्डी ने जानकारी दी कि आगामी 22 अगस्त (शुक्रवार) रात्रि 9 बजे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में बृहद बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें निर्देशकगण द्वारा मंचन हेतु कलाकारों का चयन किया जाएगा। इस वर्ष न केवल पुराने कलाकारों को मंच मिलेगा बल्कि नए और उत्साही युवाओं को भी अवसर प्रदान किया जाएगा। सभी इच्छुक कलाकारों को इस बैठक में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है।
0 Comments