ठुकराल के तेवर सख्त, टीवीएस कॉलोनीवासियों के पक्ष में उठाई बुलंद आवाज़

रूद्रपुर। पिछले 55 वर्षों से स्थापित टीवीएस कॉलोनी को उजाड़ने की कोशिश से भयभीत नागरिकों ने मंगलवार को भारी आक्रोश जताया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में दर्जनों प्रभावित परिवार विकास भवन पहुंचे और जिला सहायक निबंधक हरीश चन्द्र खंडूरी तथा तराई विकास संघ के सचिव नवल शर्मा का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने बेघर करने की साजिश का कड़ा विरोध किया और न्याय की मांग उठाई। आक्रोशित लोगों के साथ पहुंचे पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के साथ और जामा मस्जिद के सामने बीते पाँच दशक से अधिक समय से स्थाई रूप से निवास कर रहे गरीब परिवारों को अचानक बेदखली के नोटिस थमाना घोर अन्याय है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इस अवस्था में निर्धन लोग अपने परिवार सहित कहां जायेंगे।
ठुकराल ने अधिकारियों से कहा कि टीवीएस की निष्प्रयोज्य भूमि पर प्रभावित लोगों को पीछे करके रहने योग्य स्थान उपलब्ध कराया जाए, ताकि आगे की जमीन का तराई विकास संघ उपयोग कर सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि गरीब परिवारों को उनके आशियानों से विस्थापित करना किसी भी दृष्टि से न्यायसंगत नहीं है। इस दौरान अधिकारियों और ठुकराल के बीच बातचीत भी हुई, जिसमें तय किया गया कि तराई विकास संघ की बेकार पड़ी भूमि का एआर निरीक्षण कराया जाएगा। निरीक्षण के बाद प्रभावित परिवारों के साथ न्याय सुनिश्चित किया जाएगा और शेष भूमि का भी सदुपयोग किया जाएगा। विकास भवन पर हुए इस घेराव में प्रभुदयाल, सूरज, सुदामा, रज्जू प्रसाद, चन्द्रभान, देवचन्द, जनार्दन, दुर्गा देवी, रज्जोवती, पाना देवी, ललिता, सीमा, भगवती बिष्ट, झन्नो, शिव कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। प्रभावित नागरिकों ने एक स्वर में प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनके आशियाने उजाड़ने की कार्रवाई की गई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जनप्रतिनिधि और नागरिकों की इस संयुक्त पहल से प्रशासन पर दबाव बना है और अब यह देखना होगा कि टीवीएस कॉलोनी के गरीब परिवारों के भविष्य को लेकर तराई विकास संघ और प्रशासन किस प्रकार का निर्णय लेता है।

Post a Comment

0 Comments

पूर्व विधायक ठुकराल ने रम्पुरा में रामलीला मंचन का किया भव्य शुभारंभ,ठुकराल बोले–रामलीला मात्र नाटक नहीं जीवन जीने की प्रेरणा है