विधायक शिव अरोरा की पहल से श्री श्याम होम्स कॉलोनी के आठ परिवारों को मिली राहत

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा की संवेदनशील पहल और अथक प्रयासों से श्री श्याम होम्स कॉलोनी के आठ परिवारों के जीवन में फिर से खुशियां लौट आईं। बीते दिनों कॉलोनी के निर्माता और जमीन स्वामी के बीच आपसी लेन-देन का विवाद अदालत तक पहुंच गया था। न्यायालय ने जमीन स्वामी के पक्ष में आदेश जारी करते हुए आठ मकानों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया, जिसके बाद प्रशासनिक कार्रवाई के तहत जेसीबी मौके पर पहुंच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधायक शिव अरोरा स्वयं मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई रुकवाई। विधायक ने मामले की पूरी जानकारी ली और समझा कि यह परिवार पूरी तरह वैध रूप से यहां रह रहे हैं। उन्होंने जीवनभर की कमाई से प्लॉट खरीदा, रजिस्ट्री करवाई, बैंक से ऋण लेकर मकान बनाए और सभी कानूनी मानकों का पालन किया। ऐसे निर्दोष परिवारों को उजाड़ना न्यायसंगत नहीं था। इसके बाद शिव अरोरा ने कॉलोनी के निवासियों को साथ लेकर जिला अधिकारी से मुलाकात की और विवाद का समाधान खोजने के लिए लगातार प्रशासन और दोनों पक्षों के साथ कई दौर की वार्ता की। महज सात-आठ दिनों में समाधान का रास्ता निकल आया और मामला सुलझ गया।
विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी साझा की। दोनों पक्षों, दीपक चराया और राजू रस्तोगी, ने मीडिया के सामने आकर स्पष्ट किया कि अब श्री श्याम होम्स कॉलोनी के किसी भी परिवार को बेघर नहीं किया जाएगा। दोनों ने आपसी सहमति से उच्च न्यायालय में चल रहे मामले को वापस लेने पर सहमति जताई। इस तरह आठ परिवारों को उजड़ने से बचा लिया गया और उन्हें पूरी तरह आश्वस्त कर दिया गया।
शिव अरोरा ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में यह मामला उनके लिए बेहद भावनात्मक था। बच्चों और महिलाओं के आंसू देखकर वे स्वयं भावुक हो गए थे, लेकिन ईमानदार प्रयासों और जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से यह असंभव प्रतीत होने वाला विवाद सुलझ गया। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सकारात्मक सोच और विकासशील दृष्टिकोण का ही परिणाम है कि प्रशासनिक सहयोग से न्यायालय के अधीन मामला सुलझा और आठ परिवारों के जीवन में मुस्कान लौट आई। विधायक ने इस पूरे समाधान के लिए जिला प्रशासन, विशेष रूप से जिला अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी सुशील गाबा, बलजीत गाबा, व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, सोनू गगनेजा, मनोज मदान, लक्ष्मी शुक्ला, दीपक चराया, राजू रस्तोगी, प्रभु दयाल शर्मा, अंजू, राजेंद्र कुमार, संध्या, प्रदीप ठाकुर, खेमचंद चौधरी, मनोज कुमार, धर्मपाल, हरप्रीत सिंह, संजय रावत, मयंक कक्कड़ सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

पूर्व विधायक ठुकराल ने रम्पुरा में रामलीला मंचन का किया भव्य शुभारंभ,ठुकराल बोले–रामलीला मात्र नाटक नहीं जीवन जीने की प्रेरणा है