रुद्रपुर नगर की प्राचीनतम बस अड्डा स्थित श्रीरामलीला के वार्षिक मंचन को इस वर्ष और अधिक भव्य, अनुशासित तथा समयबद्ध ढंग से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। श्रीरामलीला कमेटी के संरक्षक एवं विधायक तिलक राज बेहड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में आयोजन को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह तय किया गया कि मंचन रात्रि 9 बजे से समय पर प्रारंभ होगा और अधिकतम रात्रि 1 बजे तक समाप्त कर दिया जाएगा, ताकि दर्शकों विशेषकर स्कूली बच्चों और अभिभावकों को सुविधा मिल सके। इसके लिए लीला मंचन की अवधि 12 दिनों से बढ़ाकर 13 दिन कर दी जाएगी, जिससे किसी भी दृश्य में कटौती न करनी पड़े और परंपरा की गरिमा बरकरार रहे।
बैठक में विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि नगर की प्राचीन बस स्टैंड वाली श्रीरामलीला की छह दशक से अधिक समय की गौरवशाली परंपरा आमजन की आस्था और श्रद्धा से गहराई से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इस परंपरा को और अधिक भव्यता व अनुशासन के साथ आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। समयबद्ध आयोजन से जहां श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, वहीं कार्यक्रम की गरिमा भी बढ़ेगी।


श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने सुझाव दिया कि शुभारंभ अवसर पर दीप प्रज्वलन और अतिथि स्वागत कार्यक्रम के लिए अधिकतम 29 मिनट ही निर्धारित किए जाएं। इसके साथ ही स्वागत समिति में कमेटी के चार सदस्य, नाटक क्लब के तीन सदस्य और युवा मंच के दो सदस्यों को बारी-बारी से शामिल करने का निर्णय लिया गया, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया।

समन्वयक नरेश शर्मा ने मंचन को और आकर्षक बनाने के लिए आधुनिक वाद्य यंत्रों और भव्य सजावट के उपयोग की पैरवी की। वहीं कोषाध्यक्ष सीए अमित गंभीर ने चंदा संग्रह हेतु दो टीमों के गठन की घोषणा की और आमजन, उद्योगपतियों तथा व्यापारियों से इस रामकार्य के लिए सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस सहयोग से न केवल मंचन को भव्य बनाया जा सकेगा बल्कि मंच पर आवश्यक विकास कार्य भी संपन्न किए जाएंगे।
इस अवसर पर श्रीरामलीला कमेटी के संरक्षक एवं विधायक तिलक राज बेहड़, अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री विजय अरोरा, कोषाध्यक्ष सीए अमित गंभीर, समन्वयक नरेश शर्मा, विजय जग्गा, राकेश सुखीजा, सुशील गाबा, अमित अरोरा बोबी, राजकुमार छाबड़ा, हरीश अरोरा, महावीर आजाद, ओमप्रकाश अरोरा, अशोक गुम्बर, जगदीश टंडन, संदीप धीर, अमित चावला, आशीष मिडढ़ा सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments