व्यापार मंडल ने ठेकेदारों के लिए त्रैमासिक नो ड्यूज की मांग उठाई

रुद्रपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यकर विभाग की संयुक्त आयुक्त स्मिता भास्कर से भेंट कर ठेकेदारों को त्रैमासिक नो ड्यूज उपलब्ध करवाने की मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि विभिन्न निर्माण कार्यों में टेंडर प्रक्रिया के दौरान एजेंसियों द्वारा राज्यकर विभाग से नो ड्यूज की अनिवार्य मांग की जाती है। किंतु विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले नो ड्यूज में पत्रांक संख्या अंकित होने से ठेकेदारों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि जनपद उधम सिंह नगर में नगर निगम, नगर पालिका, ग्रामीण निर्माण विभाग, पेयजल विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और जिला पंचायत सहित कई विभागों में लगातार टेंडर प्रक्रिया संचालित होती रहती है। इन सभी टेंडरों में राज्यकर विभाग से नो ड्यूज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होता है। परिणामस्वरूप, ठेकेदारों को हर बार विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिससे उनका कीमती समय और श्रम व्यर्थ होता है।
उन्होंने कहा कि अक्सर अलग-अलग विभागों द्वारा हर सप्ताह नए टेंडर जारी किए जाते हैं। इस वजह से ठेकेदारों को बार-बार राज्यकर विभाग से नो ड्यूज बनवाने की प्रक्रिया दोहरानी पड़ती है। इस व्यवस्था से न केवल ठेकेदारों को परेशानी होती है, बल्कि विभाग के कर्मचारियों पर भी अनावश्यक कार्यभार बढ़ता है। जुनेजा ने यह भी सुझाव दिया कि ठेकेदारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नो ड्यूज की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाए। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि ठेकेदारों को त्रैमासिक आधार पर नो ड्यूज उपलब्ध कराया जाए और इन पर पत्रांक संख्या अंकित न की जाए। इससे बार-बार की जाने वाली औपचारिकताओं से छुटकारा मिलेगा और ठेकेदार सहजता से टेंडर प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए संयुक्त आयुक्त स्मिता भास्कर ने आश्वासन दिया कि वे इस विषय को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखकर ठेकेदारों को राहत दिलाने का हरसंभव प्रयास करेंगी। इस अवसर पर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष संदीप राव, ठेकेदार एसोसिएशन के मोहित बत्रा और राजेश कामरा भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

पूर्व विधायक ठुकराल ने रम्पुरा में रामलीला मंचन का किया भव्य शुभारंभ,ठुकराल बोले–रामलीला मात्र नाटक नहीं जीवन जीने की प्रेरणा है