गजेंद्र प्रजापति व संतोष गुप्ता के नेतृत्व में लोगों ने विधायक से की मुलाकात कर विधायक शिव का किया जोरदार स्वागत

रुद्रपुर। फाजलपुर महरौला क्षेत्र के लोगों ने विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पहुंचकर उनका आभार प्रकट किया। स्थानीय निवासियों ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान विधायक द्वारा उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश पर मजबूत पैरवी करने और सरकार से नीति बनाने की मांग उठाने से उन्हें राहत की उम्मीद जगी है।
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद से फाजलपुर महरौला क्षेत्र में भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक लगी हुई है। इस कारण हजारों परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिन लोगों ने सीलिंग मानकों के अनुरूप अपने भूखंडों पर मकान बनाए, वे भी प्रभावित हुए हैं। न्यायालय के आदेश के चलते न तो बिजली कनेक्शन मिल पा रहे हैं और न ही संपत्तियों का हस्तांतरण हो रहा है, जिससे लंबे समय से क्षेत्र के लोग असमंजस की स्थिति में हैं।
विधायक शिव अरोरा ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान नियम 53 के तहत यह विषय सदन में उठाया। उन्होंने सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए स्पष्ट किया कि वर्षों से इस क्षेत्र में रह रहे परिवारों की समस्याओं का समाधान आवश्यक है। इस पहल से फाजलपुर महरौला क्षेत्र के लोगों में एक नई उम्मीद जगी है कि अब उनके वर्षों पुराने संकट का हल निकल सकेगा।
इसी कड़ी में गजेंद्र प्रजापति और पार्षद पति संतोष गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग विधायक के कार्यालय पहुंचे और उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने आश्वासन दिया कि वह हर परिस्थिति में क्षेत्रवासियों के साथ खड़े हैं और शासन स्तर पर जो भी समाधान संभव होगा, उसके लिए वे पूरी ईमानदारी से प्रयास करेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, पार्षद पति संतोष गुप्ता, गजेंद्र प्रजापति, नवाब सिंह, हरजीत खुराना, कर्मवीर सिंह, राजबहादुर शर्मा, केबी सिंह, रजवीर विर्क, रोहित मित्तल, उपेंद्र गुप्ता, संजय चौधरी, योगेश यादव और मनोज सक्सेना सहित अनेक लोग मौजूद रहे। सभी ने विधायक की पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि जल्द ही क्षेत्र की समस्याओं का स्थायी समाधान मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments

पूर्व विधायक ठुकराल ने रम्पुरा में रामलीला मंचन का किया भव्य शुभारंभ,ठुकराल बोले–रामलीला मात्र नाटक नहीं जीवन जीने की प्रेरणा है