भारत लोक शिक्षा परिषद की बहनों ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर "एकल अभियान" से जुड़ी बहनों ने गुरुवार को जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को राखी बांधकर उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर अधिकारियों ने भी बहनों को आश्वस्त किया कि महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस का सुरक्षा चक्र और अधिक मजबूत किया जाएगा। भारत लोक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष विजय भूषण गर्ग और भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में महिलाएं सर्वप्रथम एसएसपी कार्यालय पहुंचीं। यहां एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारियों को राखी बांधी गई। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल कोतवाली पहुंचा, जहां सीओ प्रशांत कुमार और कोतवाल मनोज रतूड़ी को भी रक्षा सूत्र बांधकर उनके सेवा भाव को सम्मानित किया गया।
भारत भूषण चुघ ने बताया कि "एकल अभियान" के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष में यह परंपरा निभाई जाती है, जिसमें बहनें रक्षा बंधन के अवसर पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को राखी बांधकर यह संदेश देती हैं कि समाज के रक्षक यदि त्योहार पर अपने परिवार से दूर रहकर आम नागरिकों की सेवा में लगे हैं, तो बहनें उनका परिवार बनकर उन्हें राखी बांधती हैं। यह मुहिम उन रक्षकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक है। इस अवसर पर अधिकारियों ने भी भावुक होकर आश्वासन दिया कि महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर संभव कदम उठाए जाएंगे और सुरक्षा का दायरा पहले से अधिक प्रभावी और संवेदनशील बनाया जाएगा। इस भावनात्मक और प्रेरणास्पद आयोजन में बल्देव छाबड़ा, सागरदीप सिंह, उत्तम सरकार, नयनतारा, कुसुम देवी, मोनिका मौर्य, एकता डाली और राजू मेहरासी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रशासन और समाज के बीच भावनात्मक जुड़ाव और विश्वास की डोर और भी मजबूत होती है।

Post a Comment

0 Comments

पूर्व विधायक ठुकराल ने रम्पुरा में रामलीला मंचन का किया भव्य शुभारंभ,ठुकराल बोले–रामलीला मात्र नाटक नहीं जीवन जीने की प्रेरणा है