रूद्रपुर। जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव को लेकर जिला सभागार में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इस बैठक में जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) को चुनाव की प्रक्रिया को सही तरीके से करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि 11 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन किया जाएगा। उसी दिन शाम 3:30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। 12 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन वोटिंग खत्म होने के बाद मतगणना की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि वोटिंग और मतगणना की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे। मतदान कक्ष में मोबाइल फोन, कैमरा या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान लाना पूरी तरह से मना होगा। सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाएगा और मौके पर एसडीएम और पुलिस अधिकारी खुद मौजूद रहेंगे।
मास्टर ट्रेनर नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया कि नामांकन पत्र में प्रत्याशी, उसका प्रस्तावक और अनुमोदक – तीनों के हस्ताक्षर जरूरी होंगे और ये सभी निर्वाचित सदस्य होने चाहिए। प्रत्याशी को अपनी जाति से जुड़ा प्रमाण पत्र देना होगा, अगर सीट आरक्षित है। वोट डालने वाले सदस्य को अपना विजयी प्रमाण पत्र और पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
उन्होंने यह भी बताया कि मतदान से पहले मतपेटी को सभी के सामने खोलकर दिखाया जाएगा कि वह खाली है। साथ ही, मतदान और मतगणना की पूरी प्रक्रिया को समझाने के लिए पीपीटी के जरिए विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी और एआरओ शामिल हुए।
0 Comments