विधायक शिव के प्रयासों से रुद्रपुर को जाम से मिलेगी राहत, इंद्रा चौक-डीडी चौक चौड़ीकरण का कार्य कल से शुरू

रुद्रपुर। शहर के विकास कार्यों को नई दिशा देने की दिशा में विधायक शिव अरोरा के प्रयास अब साकार रूप लेते नजर आ रहे हैं। वर्ष 2023 में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इंद्रा चौक से डीडी चौक और डीडी चौक से अटरिया मोड़ तक चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर अपनी घोषणाओं में शामिल किया। इसके बाद शासनादेश जारी होने पर इस परियोजना के लिए 35 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली। हाल ही में रुद्रपुर स्टेडियम में आयोजित निवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद अजय भट्ट ने इंद्रा चौक से डीडी चौक तक पहले चरण के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस परियोजना का शिलान्यास समारोह विधायक शिव अरोरा की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
अब बुधवार, 10 सितंबर को रोडवेज के समीप आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से विधायक शिव अरोरा इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के पहले चरण के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परियोजना की शुरुआत से न केवल इंद्रा चौक और डीडी चौक का स्वरूप बदलेगा, बल्कि शहर को जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद अजय भट्ट की विकासपरक सोच की सराहना करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शी योजनाओं के चलते रुद्रपुर को यह महत्वपूर्ण सौगात मिली है, जिसके लिए वह उनका हृदय से आभार प्रकट करते हैं।

Post a Comment

0 Comments

विधायक शिव के प्रयासों से रुद्रपुर को जाम से मिलेगी राहत, इंद्रा चौक-डीडी चौक चौड़ीकरण का कार्य कल से शुरू