रुद्रपुर को नशा माफियाओं का गढ़ नहीं बनने देंगे: महापौर विकास शर्मा

रूद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र स्थित एक बड़े सार्वजनिक पार्क को नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों ने अड्डा बना लिया है, जिससे क्षेत्रवासियों का जीना मुश्किल हो गया है। ठाकुरनगर वार्ड नंबर 10 के नागरिक मंगलवार को महापौर विकास शर्मा से मिले और इस गंभीर समस्या के समाधान की मांग की। क्षेत्रीय लोगों ने महापौर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पार्क में लंबे समय से कच्ची शराब, चरस, स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री हो रही है। यहां जुआ और नशे का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। स्थिति यह है कि नाबालिग बच्चों तक को नशे की दलदल में धकेला जा रहा है। महिलाओं और बच्चियों के साथ फब्तियां कसने, अभद्रता और छेड़खानी जैसी घटनाएं आए दिन घट रही हैं। विरोध करने पर नशेड़ियों की ओर से हाथापाई और धमकियां दी जाती हैं।
लोगों ने यह भी बताया कि इस मामले की शिकायत कई बार ट्रांजिट कैंप थाने में की जा चुकी है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नतीजतन नशा माफियाओं के हौसले और बुलंद हो गए हैं और क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि कोई भी अकेले इन तत्वों का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा। महापौर विकास शर्मा ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि नगर निगम की टीम जल्द ही मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाने और नशेड़ियों के ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नजूल भूमि पर अवैध कब्जा कर उसे नशे का अड्डा बनाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और नगर निगम बुलडोजर कार्रवाई भी करेगा। महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड’ अभियान को नगर निगम पूरी सक्रियता से आगे बढ़ा रहा है। हाल ही में संजय नगर खेड़ा क्षेत्र में भी नशा माफियाओं पर कार्रवाई की गई थी और अब ट्रांजिट कैंप समेत अन्य इलाकों में भी ऐसे अवैध अड्डों का सफाया किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी तत्व रूद्रपुर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम किसी भी हाल में रुद्रपुर को नशा माफियाओं का गढ़ नहीं बनने देगा। महापौर से मुलाकात करने वालों में देव शर्मा, विक्की, राजवीर, रवि कुमार, विमलेश, विश्वनाथ, राकेश, उर्मिला, मालती, संध्या, कल्याणी, राजवती, देवकी देवी, अर्चना, प्रिंका, भानू, गोरी, ममता, अनीता, सुचित्रा, प्रवेश, सीमा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

पूर्व विधायक ठुकराल ने रम्पुरा में रामलीला मंचन का किया भव्य शुभारंभ,ठुकराल बोले–रामलीला मात्र नाटक नहीं जीवन जीने की प्रेरणा है