रुद्रपुर। भारत विकास परिषद, रुद्रपुर शाखा द्वारा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सिटी क्लब में बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद और भारत माता के चित्रों पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन के साथ राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ से हुआ। मंच संचालन शाखा सचिव जतिन अग्रवाल और संयोजिका श्रीमती स्नेह मिड्ढा ने किया।
प्रतियोगिता में कुल 7 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम ने पहले हिंदी और फिर संस्कृत गीत पर अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं। प्रस्तुतियों के आधार पर मॉम्स प्राइड स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि श्री गुरु नानक बालिका कन्या इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहा। विजेता टीम को भारत विकास परिषद की ओर से पुरस्कृत किया गया। अन्य प्रतिभागी टीमों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम आगामी 5 अक्टूबर को खटीमा में आयोजित होने वाली प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता में रुद्रपुर का प्रतिनिधित्व करेगी।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में श्रीमती रक्षिता श्रीवास्तव, श्रीमती नीता मिड्ढा और श्रीमती सुजीत नारंग शामिल रहीं। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनय खुल्लर बतौर प्रांतीय पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोड़ा, प्रांतीय संयोजक पर्यावरण विष्णु सक्सेना, प्रांतीय स्थापना दिवस संयोजिका पारुल गुप्ता, शाखा अध्य आनंद अग्रवाल, शाखा कोषाध्यक्ष श्री शक्ति बाठला, संस्कार संयोजक श्री कीर्ति निधि शर्मा, मनीष अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, राजेंद्र सहाय, संजीव अरोड़ा, सुरेंद्र मिड्ढा, राजकुमार बिंदल, राजकुमार खनिजों, डॉ. ओ. पी. महाजन, मनोज अरोड़ा, संजय कुमार, संजय ठुकराल, महिला सहभागिता संयोजिका श्रीमती नीतू अग्रवाल, राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता संयोजिका श्रीमती स्नेह मिड्ढा, कार्यक्रम सहसंयोजिका श्रीमती सीमा बिंदल, शाखा सहसंयोजक श्रीमती रीना अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में परिषद के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
---
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसके 10 आकर्षक हेडलाइन भी बना दूं ताकि यह अखबार में और प्रभावी लगे?
0 Comments